जमशेदपुर: मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है। यही कार्य आपको अन्य लोगों से अलग रखता है। इससे आपको जो संतुष्टि व प्यार मिलता है उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं। सेवा की इसी भावना को आगे रखते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दृष्टिहीन पीटर सोरेन तथा उनकी बहन साधनी सोरेन को स्मार्ट स्टिक भेंटकर मानवता का परिचय दिया। दरअसल, रविवार को पटमदा जाने के क्रम में कुणाल षाड़ंगी बामनी में सौरव टी शॉप पर चाय पीने रुके तभी अचानक बामनी निवासी दृष्टिहीन पीटर सोरेन तथा उनकी बहन साधनी सोरेन से मुलाकात हुई। कुणाल षाड़ंगी ने सामाजिक सजगता का परिचय देते हुए उन दोनों से बातचीत की तथा उनके बारे में पूछा। इस दौरान पता चला कि दोनों भाई-बहन के आंखों की रोशनी जन्म से ही नहीं है। उनके माता-पिता के देहांत हो जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है की उन्हें अब मांग कर अपना गुजर-बसर करना पड़ता है। कुणाल षाड़ंगी ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्हें त्वरित मदद के रुप मे वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिए जाने वाले स्मार्ट स्टिक कई नेत्रहीनों को प्रदान कर उन्हें सहारा दिया। रविवार को उन्होंने अपने वाहन में रखे दो स्मार्ट स्टिक दोनों भाई-बहनों को प्रदान की।
इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नेत्रहीनों की डगर कितनी मुश्किल है, इसका एहसास आपको तब होगा जब आप पल दो पल के लिए अपनी आंखें बंद कर कदम बढ़ाने की कोशिश करेंगे। कुणाल ने उम्मीद जताई कि नेत्रहीन भाई-बहनों की डगर को आसान बनाने के लिए स्मार्ट स्टिक उनकी मदद करेगा। इस दौरान पीटर सोरेन एवं उनके बहन साधनी सोरेन के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। उन्होंने कुणाल षाड़ंगी और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताया। मौके पर समाजसेवी विमल बैठा, मंटू चरण दत्ता, ओम प्रकाश रजक, धवल सेठ, पूर्णेंदु आचार्य, अरुण मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20