जमशेदपुर (संवाददाता ):-शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बागुनहातु स्थित एंजल स्टेप्स प्ले स्कूल में धूमधाम से टीचर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्हें सम्मान के साथ उपहार भी दिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी सभी छोटे बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बच्चों के बीच रंग रंग कार्यक्रम का आयोजन किया है।साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला , गीत और नृत्यों की प्रतियोगिता कराया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल की प्राचार्या सस्मिता सिन्हा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पहला पुरस्कार अंकिता,दूसरा अरूष और तीसरा पुरस्कार रुचिका को दिया गया।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अनुभव कुमार समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)