जमशेदपुर: गोलमुरी के रहने वाले उदय चौधरी का आज चौथे दिन इलाज के क्रम में टीएमएच में मौत हो गया. चौधरी 4 सितंबर की रात नामदा बस्ती काली मंदिर के पास किसी के घर में बैठकर टीवी पर मैच देख रहा था. तभी करीब 10.45 बजे बदमाशों ने उसके सिर पर सटाकर गोली मार दी थी. रात के 10.45 बजे उसे काली मंदिर के पास तड़पता हुआ पुलिस ने देखा था और इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था.
उदय की बेटी के बयान पर गोलमुरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना में पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. तीन दिनों से पुलिस वैसे लोगों को हिरासत में लेकर रखी है जिसका नाम पर प्राथमिकी में नहीं है. उदय को गोली मारने के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने के साथ-साथ उसके साथियों के बारे में भी पता लगा रही है. परिवार के लोगों ने जिसका नाम पुलिस को सुझाया है सभी उसके करीबी साथी हैं. पुलिस सभी से पूछताछ भी कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20