जमशेदपुर : मैक्सिजोन फ़र्ज़ीवाड़े के शिकार शहरवासी ने आज जिले के नव पदास्थापित SSP प्रभात कुमार मिलकर उन्हें इस 4 महीने पुराने राष्ट्रीय स्तर के 600 करोड़ रूपए के गबन और फ़र्ज़ीवाड़े की जानकारी दी। SSP को यें भी बताया गया की FIR हुए 4 महीने होने के बाद भी अभी तक कंपनी के डायरेक्टर और इस फ़र्ज़ीवाड़े का मास्टर माइंड भूषण सिंह एवं उसकी पत्नी प्रियंका सिंह अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
साथ ही शहरवासियों ने जिले के नये वरीय कप्तान से आग्रह किया है की साकची थाने में दर्ज़ इस घटना की अच्छी तरह से गहन जाँच हों एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें ताकि भुक्तभोगियों को पैसा वापस मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
SSP प्रभात कुमार ने पीड़ितों के दल के हर सदस्य से जानकारी ली एवं शीघ्र हीं परिणाम सामने लाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा की वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखेंगे और अगर जरूरर पड़ी तो पीड़ितों को फिर से बुला कर पूछताछ की जाएगी। इस सन्दर्भ मे उन्होंने साकची थाना को भी आवश्यक दिशा निर्देश दूरभाष के माध्यम से दिया।
Reporter @ News Bharat 20