

पटमदा (संवाददाता ):-पटमदा प्रखंड के आगोईडांगरा गांव निवासी स्वर्गीय श्यामसुंदर रजक के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीए व शोक संतप्त परिजनों को अपनी ओर से संवेदना प्रकट कीए सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी।साथ में पटमदा प्रखण्ड के पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर टूडू, जमशेदपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू , सिताराम बाउरी, संदीप महतो, राधेश्याम दास, प्रभाकर सिंह, तरनी रजक, चरण सिंह, जगन्नाथ महतो एवं स्थानीय उपस्थित थे!

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)