जमशेदपुर: झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी का बस्ती वासियों के साथ एक प्रतिमंडल बिजली विभाग के जीएम ऑफिस बिष्टुपुर में 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया| ऑफिस में बिजली विभाग के जीएम के नहीं होने के कारण बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता हरीश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया| अंसार खान ने कार्यपालक अभियंता को बताया मानगो क्षेत्र में कई जगहों पर 200 केवी के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं उन ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बार-बार जंपर उड़ जाते हैं जिससे हमेशा इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर जंपरों को ठीक कराया जाता है|
अंसार खान ने कहा उसी जगह पर अतिरिक्त 200 केवी ट्रांसफार्मर लगाया जाए| और कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ नहीं है उन जगहों पर ट्रांसफार्मर लगाना अनिवार्य है जैसे मस्जिद अनवार रोड नंबर 10 जवाहर नगर मानगो, क्रॉस रोड नंबर 8ए 6 ए कॉर्नर जवाहर नगर मानगो, क्रॉस रोड नंबर 14 पहाड़ी पर जवाहर नगर मानगो, तैय्यबा मस्जिद चूड़ी लाइन रोड नंबर 13 बी हंफिया स्कूल के पास, इन जगहों पर ट्रांसफार्मर लगाया जाए दूसरी दूसरी ओर कई क्षेत्र में बिजली के तार नीचे झूले हुए हैं उनकी जगह केबल तार बिछाया जाए, और कई जगहों पर बिजली पोल लगाने की आवश्यकता है वहां पर बिजली पोल लगाया जाए|
कार्यपालक अभियंता ने सभी बातों को सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया बहुत जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर और तारों को चेंज किया जाएगा| आज ज्ञापन सौंपने में झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अनुशासन कमेटी के रियाजुद्दीन खान, शकील अहमद, शारिक अहमद, शेख साहिल,अली मोहम्मद मसरूर, अंतलाल, जफर इकबाल, गुलशेर अली, नदीम अख्तर हाजी अब्दुल लतीफ, कयूम अंसारी, मोहम्मद इरफान, नूर आलम, जफर इकबाल, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद शारिक आलम आदि लोग मौजूद थे|
Reporter @ News Bharat 20