आदित्यपुर (संवाददाता ):– आदित्यपुर निवासी ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह के साले कन्हैया प्रसाद सिंह हत्याकांड में उनके पुत्री अपर्णा सिंह की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. अपर्णा सिंह द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अदालत में जमानत की अर्जीबी दाखिल की गयी थी. सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपर्णा की जमानत पर विचार करते हुए उसे खारिज कर दिया गया.
जानकारी हो कि 29 जून की रात 10 बजे के आसपास पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साला कन्हैया प्रसाद सिंह की हत्या उनके घर पर कर दी गयी थी. इस संबंध में कन्हैया प्रसाद सिंह की पत्नी अर्चना सिंह द्वारा आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के अनुसार 29 जून की रात 10 बजे तीन संदिग्ध व्यक्ति कन्हैया प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने गोली चलाने के बाद चापड़ से भी कन्हैया प्रसाद पर हमला किया था. मामले का जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में उनके पुत्री अपर्णा सिंह, राजवीर सिंह एवं निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा था.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)