जमशेदपुर (संवाददाता ):– टाटा नगर सत्संग बिहार काशीडीह में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 135 वा जन्म महोत्सव 16 सितंबर को मनाया जाएगा। उत्सव के पूर्व प्रत्येक दिन संध्या बेला में मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। प्रति दिन काफी संख्या में दूर दरार से महिलाओं ने उपस्थित होकर सत्संग में भाग ले रहे है। इस दौरान श्री श्री ठाकुर जी के गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध हो रहे है। बीते 15 दिनों से मंदिर परिसर में आयोजित सत्संग में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल होकर भजन संध्या का आनंद उठा रहे है। बुधवार को “हे दयाल ठाकुर तुमि आछो कोतो दूर पाबो की तोमार दर्शन” गीत पर महिलाओं ने जमकर झूमा। वही सत्संग के दौरान भजन संध्या पर कार्तिक चंद्र दास के द्वारा “ठाकुर जी की भोली सुरतिया सबको दीवाना बनाइले वा” गीत पर ढोल नागरा के साथ गीत प्रस्तुत की। मौके पर मंदिर परिसर में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के चित्र के समक्ष सैकड़ो श्रदालुओ ने भजन का आनंद उठाया। महिलाओं ने संख बजाकर श्री श्री ठाकुरजी से परिवार के सुख शांति के लिए प्राथना की। वही 16 सितंबर को टाटा नगर सत्संग बिहार काशीडीह में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 135 वा जन्म महोत्सव को लेकर सभी श्रद्धालुओ के बीच जाजन किया गया। बुधवार को मंदिर परिसर में रित्तिक विनोद साव के द्वारा प्रत्रकारो को जन्म महोत्सव के संबंध में जानकारी दी गई। रितिक विनोद साव ने बताया कोरोना के 2 वर्ष बाद श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 135 वां जन्म महोत्सव टाटा नगर सत्संग बिहार में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जन्म महोत्सव के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। सत्संग बिहार टाटा नगर को फूल माला से सजाने के लिए कोलकाता से कारीगर बुलाया गया। भब्य आयोजन के लिए सभी गुरु भाई तैयारी में जुट गए है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 सितंबर शुक्रवार को सुबह 4.30 से बजे रात्री तक दिन भर का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बिहार उड़ीसा बंगाल के आलावे झारखंड के सभी जिले से लगभग 10 हजार से ज्यादा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के भक्तगण शामिल होंगे। सुबह 11:00 बजे से धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। धर्म सभा में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद,राज्य के मंत्री, सभी विधायक, उपायुक्त एसएससी को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उड़ीसा से राजेश खंडेलवाल उपस्थित होंगे। जिन्होंने अपने जीवन श्री श्री ठाकुर जी के समर्पित किए हैं। उन्होंने धर्म सभा के माध्यम से ठाकुर जी के जीवनी पर विस्तार से जानकारी देंगे। धर्म सभा के बाद महिलाओं के द्वारा मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं के द्वारा श्री श्री ठाकुर जी के जीवनी पर गीत प्रस्तुत की जाएगी। मौके पर मौजूद हजारों हजार गुरु भाइयों ने भक्तिमय होकर गीत का आनंद उठाएंगे। कार्यक्रम के दौरान 2:00 बजे से आनंद बाजार का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मौजूद भक्तजनों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। संधा बेला में आयोजित प्रार्थना में सभी शामिल होंगे। प्रार्थना के भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गुरु भाई से निवेदन पूर्वक श्री श्री ठाकुर जी के 135 वां जन्मदिन पर उपस्थित होने की अपील की गई। मौके पर रित्तिक विनोद साव,दिलीप कुमार मिश्रा कृष्णा प्रसाद साह, हरे कृष्ण महतो, युगल किशोर साहू,सोनू रजक, कार्तिक चंद्र दास, मदन यादव, विबेक सोनी के आलावे संध्या बेला में आयोजित सत्संग में दूर दरार से सैकड़ो महिलाएं शामिल हुए। अंत मे सत्संग में शामिल सभी श्रद्धालुओ ने संयुक्त रुप से प्राथना के बाद सत्संग की समाप्ती की गई।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)