जमशेदपुर :- लगातार तीसरे साल टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) ने बिना यूनियन के बम्पर बोनस का ऐलान किया है. कंपनी ने टाटा स्टील की तर्ज पर अपने कर्मियों को शहर में बिना यूनियन के बेहतर बोनस देने की नजीर पेश की है. इस साल कंपनी अपने कर्मचारियों को 7.37 करोड़ रूपए बोनस के रूप में देने का फैसला किया है, जो पिछले साल के बोनस से 84 लाख रूपए ज्यादा है. पिछले साल का बोनस 6.43 करोड़ हुआ था, जो इस साल बढ़कर 7.37 करोड़ हो गया है. पिछले साल के बोनस की राशि 706 कर्मियों में बंटी थी, जबकि इस साल की बोनस की राश 686 कर्मियों में बंटेगी. प्रबंधन का कहना है कि फॉर्मूला के हिसाब से पिछले वित्तीय वर्ष के बोनस की राशि 7.23 करोड़ हो रही थी, लेकिन प्रबंधन ने मई-जून 2021 के दौरान कोरोना की दूसरी महामारी के मुश्किल दौर में काम करने को लेकर बोनस की राशि को बढाकर 7.43 करोड़ कर दिया है. प्रबंधन ने बताया कि इस समझौते में यूनियन की कोई भूमिका नहीं रही है. प्रबंधन ने खुद ही अपने कर्मचारियों के हित में पिछले पांच साल में सबसे बेहतर बोनस किया है. बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में एक दो रोज में चली जाएगी. बोनस को लेकर एमडी तरूण डाग्गा ने अपने सारे कर्मचारियों को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि हमने अपने कर्मचारियों की मेहनत और कोरोना काल में किए गये काम को देखते हुए अब तक का सबसे बेहतर बोनस देने का फैसला किया है. साथ ही विश्वकर्मा पूजा के पहले बोनस किया है ताकि कर्मचारी इस बार पूजा को अच्छी तरह से सेलेब्रेट कर सके. वैसे पिछले साल कर्मचारियों का न्यूनतम बोनस 33557 रूपए और अधिकतम बोनस की राशि 2 लाख 58 हजार तक मिला था. पिछले तीन वित्तीय वर्ष की बात की जाए तो वर्ष 2019-20 में 6.08 करोड़, 2020-21 में 6.43 करोड़ की राशि बोनस के रूप में दी गई थी जबकि इस बार 2021-22 में 7.37 करोड़ की राशि दी जाएगी जो कि पिछले पाँच वर्षों में सबसे बढ़िया है ।