चांडिल (अभय कुमार मिश्रा ):- चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह में टोटेमिक कुड़मी/कुरमी के बैनर तले चुहाड़ विद्रोह महानायक रघुनाथ महतो के क्षेत्र नीमडीह रेल फाटक लेकर स्टेशन परिसर तक जाम किया गया । कुड़मी/कुरमी/महतो समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर समाज के लोगों द्वारा नीमडीह स्टेशन पर रेल जाम किया गया।सरायकेला खरसवां जिले के नीमडीह स्टेशन पर रेल जाम में हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोगों एक साथ इक्कठा हुए।साथ ही आंदोलन को शांति से पार करने के लिए मौके पर प्रशासन, रेलवे पुलिस के दल बल मौजूदगी में आंदोलन का शुरुआत हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरे झारखंड राज्य से सिर्फ निमडीह रेलवे स्टेशन में आंदोलन के लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा मिला, इस कारण नीमडीह रेलवे स्टेशन में तीन राज्यों के लोगों का एक साथ जुटे,यहां झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कुड़मी/कुरमी समाज के महिला पुरुष इक्कठा हुए और रेल के पटरी पर उतरकर जाम किया। वहीं, इस कार्यक्रम में भाग लेने ओडिशा और पश्चिम बंगाल से भी आंदोलन में भाग लेने हजारों संख्या में लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि झारखंड के सरायकेला, खरसावां, पटमदा, बोड़ाम, बहरागोड़ा, तमाड़, सिल्ली, धनबाद, बोकारो, चांडिल, नीमडीह, कुकडू, ईचागढ़ समेत अन्य क्षेत्रों से समाज के लोग रात को ही आंदोलन को शुरू करने के लिए नीमडीह पहुंचे थे। रेल रोको आंदोलन में झारखंड,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा से हजारों लोग उपस्थित थे।करीब 4:30 घंटो तक नीमडीह रेल खंड मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध करने के बाद स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आंदोलनकारियों ने जाम खत्म किया।बहरहाल अभी भी कुछ आंदोलनकारी अपनी मांगों कों लेकर नारे बाजी करते देखे जा रहे है,,
Reporter @ News Bharat 20