जेईई एडवांस में 1262 रैंक लाने वाले केबुल टाउन निवासी अभिषेक ओझा को सामाजिक संस्था ‘कोशिश’ ने किया सम्मानित, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):- गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत न्यू केबुल टाउन निवासी अभिषेक कुमार ओझा ने आईआईटी जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा में पूरे देश में 1262 रैंक हासिल कर लौहनगरी जमशेदपुर सहित केबुल क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अभिषेक के इस उपलब्धि पर एक ओर जहां उनके माता-पिता हर्षित हैं तो वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार को शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा मेधावी छात्र अभिषेक कुमार को उनके आवास पर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके पिता बिनोद ओझा के संग संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह एवं दिनेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। उपस्थितजनों ने अभिषेक को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि केबुल क्षेत्र के विपरीत परिस्थितियों में अभिषेक कुमार ने अपने दृढ़ इक्षाशक्ति और मजबूत संकल्प से पूरे देश में परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में संकल्प के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। संकल्प में बहुत बड़ी शक्ति होती है। कहा कि कभी भी अपने संकल्प में विकल्प को न आने दें। उन्होंने अभिषेक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

वहीं, संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि अभिषेक ने अपनी कड़ी मेहनत और मजबूत इक्षाशक्ति से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि सम्मान का उद्देश्य उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रोत्साहित करना है। उन्होंने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मेधावी छात्र कैरियर के जिन क्षेत्रों में जाएंगे, उन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर घर-परिवार एवं समाज का नाम रौशन करेंगे।

इस दौरान दिनेश कुमार, शिवशंकर सिंह, अमरजीत सिंह राजा, प्रोबिर चटर्जी राणा, ह्नन्नी परिहार, पप्पू कुमार, राजेश कुमार सिंह, पीयूष ईशु, बंटी सिंह, सुमित सिंह, राकेश गिरी, ऋषव सिंह, कुणाल शर्मा, कुमार गौतम, शैलेंद्र प्रसाद, हर्ष सिंह, कुंदन सिंह, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, रसविंदर सिंह, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, अमित वर्मा, राजू सिंह, भरत भूषण मिश्रा, हर्ष सिंह, चंकी समेत काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *