

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय विद्युत वरण महतो द्वारा यशोदा नगर अवस्थित श्री बैधनाथ महादेव शिव मंदिर प्रांगण में पीसीसी सड़क एवं सेड निर्माण कराने हेतु करनडीह ब्लॉक के कनीय अभियंता विजय भूषण जी को नापी लेने के लिए भेजा गया।ज्ञात हो की यशोदा नगर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय 1 मार्च 2022 को सांसद महोदय द्वारा सार्वजनिक घोषणा किया गया था मुख्य सड़क से लेकर मंदिर तक पीसीसी सड़क और शेड निर्माण का। नापी के दौरान भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल गोविंदपुर मंडल के उपाध्यक्ष एवं यशोदा नगर विकास समिति के सचिव अर्जुन कुमार, मंडल के वरीय नेता अजय गुप्ता, मंदिर के अध्यक्ष अजय सिन्हा, मंदिर के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार एवम अजय शर्मा, मंदिर के संयोजक आर के पॉल, पंकज कुमार, नंदलाल जी इत्यादि लोग मौजूद थे

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)