चाईबासा पुलिस को मिली सफलता, 3 पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हथियार समेत कई समान भी बरामद

Spread the love

चाईबासा (संवाददाता ):- पुलिस अधीक्षक प०सिंहभूम, चाईबासा को गुप्त सूचना मिली की पी०एल०एफ०आई० संगठन के सदस्य गुदड़ी- लोढ़ाई सड़क का निर्माण करवा रहे संवेदक से लेवी लेने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम जराकेल, बिरकेल, कोटागढ़ा एवं आस-पास के क्षेत्रों में हथियार के साथ मोटरसाईकिल से भ्रमणशील है। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर ग्राम जराकेल, टोला- उदमलता गुदड़ी लोढाई जाने वाली पक्की सड़क पर वाहन जाँच किया जा रहा था। वाहन जाँच के क्रम में 03 लोग एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर गुदड़ी तरफ से आ रहे थे पुलिस बल को देखकर वे तीनो मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। पुलिस बल द्वारा उन व्यक्तियो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों में PLFI उग्रवादी मतियस टुटी उर्फ मंगरा टुटी, उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व० कांडे टुटी, सा0- बिरकेल, थाना गुदड़ी, बिरसा भेंगरा उम्र करीब 22 वर्ष, पिता जुनास भेंगरा सा० डिडापाई, थाना गुदड़ी (लोढाई ओ०पी०) दोनों जिला प० सिंहभूम, चाईबासा का तलाशी के क्रम में उन लोगो के पास से 02 (दो) अवैध देशी कट्टा एवं 03 (तीन) जिन्दा गोली एवं 01 (एक) मिस फायर गोली बरामद किया गया। इस संबंध में गुदड़ी थाना में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। उक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पकड़ाये अभियुक्त मतियस टुटी उर्फ मंगरा टुटी उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व० कांडे टुटी, सा० बिरकेल, थाना गुदड़ी, जिला प०सिंहभूम, चाईबासा का अपराधिक इतिहास भी रहा है।आज गिरफ्तारी के बाद अपराधियों से दो देशी कट्टा , तीन जिन्दा राउण्ड , एक मिसफायर राउंड , एक हिरो सुपर स्पेलेंडर मोटरसाईकिल रजि० नं०- JHOJ6189) , एक लावा कम्पनी का की-पैड मोबाईल तथा उसमे लगा 02 सीम , दैनिक उपयोग का सामान भी जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *