

सरायकेला-खरसावां: राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी जिलों में पहले चरण के तहत 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं दूसरे चरण के तहत 1 नवंबर से 14 नवंबर तक ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के 4 प्रखंड के चार पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र के दों वार्ड में आपकी योजनाओं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले के वरीय पदाधिकारी एवं सम्बन्धित BDO, CO एवं सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। बताते चले की उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार शिविर में कुल 22 स्टाल लगा जा रहे है ताकि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को सुगमता से प्रदान किया जा सके साथ ही लोगो की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा सके। आज आयोजित विभिन्न शिविरो में सैकड़ो लाभुकों को सरकार के कल्याणकरी योजनाओं का लाभ जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, केसीसी, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना इत्यादि का लाभ दिया गया।


Reporter @ News Bharat 20