जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बंदगांव के पंचायत नकटी में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने किया शिरकत

Spread the love

चाईबासा: बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी पंचायत में आज “आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपायुक्त के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौक़े पर वरीय पदाधिकारी बंदगांव डॉ० सुधाकर मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, मुंडा- मानकी, सहित प्रखंड व अंचल स्तरीय अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला उपायुक्त के द्वारा क्रमवार शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा विभागों द्वारा शिविर में उपस्थित प्रतिनिधियों से लाभुकों को दी जा रही लाभ के प्रति जानकारी भी प्राप्त किया गया। जिला उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आमजनमानस शिविरों में आए और सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि जिले में दो चरण में रोस्टर वार “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आकर लाभुक सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आज आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच जिला उपायुक्त की उपस्थिति में परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिसमें पशुपालन विभाग के तहत कुल 50 आवेदन प्राप्त किए गए, 03 लाभुकों का आधार सिडिंग किया गया, राशन कार्ड के तहत 05 आवेदन प्राप्त किए गए, पेंशन के तहत 12 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें ससमय तीन आवेदन को स्वीकृति दी गई, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 आवेदन प्राप्त किए गए, 160 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं से 12 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। 05 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *