

जमशेदपुर: इन दिनों कई जगहों से सांपों की मिलने के मामले सामने आ रहे हैं . जमशेदपुर के एसपी प्रभात कुमार के आवास में 12 फीट का अजगर सांप निकला. यह अजगर बॉडीगार्ड के रूम से निकला जिसे सुबह के 4:00 बजे रेस्क्यू करके उसे जंगल में छोड़ दिया गया सुबह के 4:00 बजे जब बॉडीगार्ड को सांप की भनक लगी तो एसएसपी आवास में हड़कंप मच गया जिसके बाद तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद स्नेक रेस्क्युअर वहां पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.


Reporter @ News Bharat 20