जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 चाईबासा: आज पश्चिम सिंहभूम जिले में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 02 नगर परिषद क्षेत्र सहित 10 प्रखंडों में किया गया। जिसके तहत चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 08 बड़ी बाजार कसाई मोहल्ला के प्रा० विद्यालय कुम्हार टोली, चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 के उर्दू लोको बी०एम०सी० प्राथमिक विद्यालय चंदमारी, चक्रधरपुर प्रखंड के पंचायत हथिया, सदर चाईबासा प्रखंड के पंचायत तमाड़बांध, नोवामुण्डी प्रखंड के पंचायत नोवामुण्डी बस्ती, जगन्नाथपुर प्रखंड के पंचायत छोटा महुलडीहा, मनोहरपुर प्रखंड के पंचायत लाइलोर, कुमारडुँगी प्रखंड के पंचायत बारूसाई, मझगांँव प्रखंड के पंचायत बालियापोसी, सोनुवा प्रखंड के पंचायत बोयकेडा, मंझारी प्रखंड के पंचायत पिलका, आनंदपुर प्रखंड के पंचायत हरता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा जनता से आवेदन प्राप्त किए गए और परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया।

आज आयोजित विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड न० 08 बड़ी बाजार कसाई मोहल्ला के प्रा० विद्यालय कुम्हार टोली में कुल 864 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 104 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया से शेष 760 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 के उर्दू लोको बी०एम०सी० प्राथमिक विद्यालय चंदमारी में कुल 3197 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 2104 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1093 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। चक्रधरपुर प्रखंड के पंचायत हथिया में कुल 11311 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 3334 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 7953 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। सदर चाईबासा प्रखंड के पंचायत तमाड़बांध में कुल 2162 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 444 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1718 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। नोवामुण्डी प्रखंड के पंचायत नोवामुण्डी बस्ती में कुल 4500 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 146 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 4345 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। जगन्नाथपुर प्रखंड के पंचायत छोटा महुलडीहा में कुल 4175 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 1960 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 2202 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। मनोहरपुर प्रखंड के पंचायत लाइलोर में कुल 3611 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 2864 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 746 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। कुमारडुँगी प्रखंड के पंचायत बारूसाई में कुल 1334 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 46 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1288 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। मझगांँव प्रखंड के पंचायत बालियापोसी में कुल 2240 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 493 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1714 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। सोनुवा प्रखंड के पंचायत बोयकेडा में कुल 1481 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 1197 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 271 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। मंझारी प्रखंड के पंचायत पिलका में कुल 2615 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 1142 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1470 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। आनंदपुर प्रखंड के पंचायत हरता में कुल 2193 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें 484 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 3367 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *