

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 21/10/2022 पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम मेराकि ट्रस्ट के सहयोग से मानगो के गुरु नानक हाई स्कूल में आयोजित किया गया।मख्य अतिथि के रूप पूर्व कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह, टीचर मनविंदर कौर, अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष पलविंदर सिंह,गुरुद्वारा के चेयरमैन कुलविंदर सिंह जी,अनिल कुमार सिंह ,मेरकी ट्रस्ट की सेक्रेक्ट्री रीता पात्रों एवं अन्य सदस्य और प्रेस के बंधुगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुरुआत पूर्व कोल्हान डीआईजी श्री राजीव रंजन सिंह ने शहीद भगत सिंह जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ ही जमशेदपुर के शारदा मनी स्कूल की छात्रा ऋतु मुखी की हॉस्पिटल में देहांत की खबर पर दुख व्यक्त करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया।पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य उन्होंने अपने संबोधन में किया की हमारे देश के अधिकतर यूथ जो लायबिलिटी बनते जा रहे है,उन्हें मोटिवेट करते हुए एसेट्स में बदलना है। जिससे देश के विकास में अपना योगदान दे सके ।

पूर्व डीआईजी सर ने बच्चो को काउंसलिंग करते हुआ कहा कि जीवन को सही दिशा देने के लिए नवमी और दसवीं कक्षा सबसे महत्वपूर्ण है,इस समय ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करना और उसकी प्राप्ति के लिए उचित सही कदम उठाना जरूरी है। साथ ही कैरियर में जिस फील्ड में रुचि है उसमें ही कैरियर बनाना सही रहेगा।टीचर मनविंदर कौर जी ने समापन ज्ञापन में पूर्व कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह जी के कार्यक्रम का सराहना करते हुए धन्यवाद दी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)