

जमशेदपुर: आज चित्रगुप्त पूजा समिति कदमा के द्वारा कुंडली रोड स्थित चित्रांश भवन कदमा में, चित्रगुप्त महाराज की पूजा सभी कायस्थ ने मिलकर श्रद्धा भाव के साथ संपन्न किया।

आज के दिन कायस्थ कलम-दवात की पूजा कर अपने साल भर का लेखा-जोखा चित्रगुप्त महाराज के चरणों में समर्पित करते है। और उन से मनोकामना करते हैं कि वह उनकी जीवन को स्वस्थ एवं काम, कर्म और अपने वचनों में उन्नति प्रदान करें।
समिति द्वारा गोधन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लिया एवं भाइयों की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की। आयोजन में पुरुष महिलाएं एवं बच्चों और ने काफी उत्साह के साथ भगवान चित्रगुप्त की आराधना की एवं उनसे आशीष प्राप्त किया।
सभी चित्रांशु में सामूहिक हवन कर वर्ष चित्रांश परिवार कदमा अपने 54 वे वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक चितरंजन कुमार वर्मा अध्यक्ष अतुल चंद्रा, एस.बी.पी. श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव, अंकुर कंठ, नीरज श्रीवास्तव, ग्रीश सहाय, अमन वर्मा एवं काफी संख्या में चित्रांश बंधु गण मौजूद रहे।

Reporter @ News Bharat 20