

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. मुस्लिम बस्ती के आई रोड में चाय पी रहे साबिर हुसैन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, स्थानीय लोगों ने साबिर को टीएमएच पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. साबिर सिविल मिस्त्री का काम करता था. वह आदित्यपुर की सबसे बड़ी ड्रग पेडलर डॉली का भाई बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वह आई रोड पर चाय पी रहा था तभी छह की संख्या में अपराधी पैदल ही पहुंचे और साबिर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. साबिर को चार गोलियां लगी है. इधर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)