

जमशेदपुर (संवाददाता ):- 6.11.2022 रविवार डिमना रोड स्थित डॉल्फिन क्लब रिसॉर्ट में झारखंड सद्भावना समिती द्वारा “एक शाम वीरों के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व कोल्हान डीआईजी श्री राजीव रंजन सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के ऐसे लोग जो जन सेवा मे अपना योगदान देते है, उन्हें डीआईजी राजीव सर द्वारा सम्मनित किया गया।कार्यक्रम में श्री राकेश्वर पांडे, श्री अरविंद सिंह ,श्री आर के सिंह, श्री गुरमीत सिंह तोते, डॉक्टर राम नारायण सिंह,श्री अशोक कुमार पाण्डेय,श्री देविका सिंह,श्री परितोष कुमार सिंह एवं अन्य दो दर्जन गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)