हिन्दू पीठ ने देश भक्त गोपीनाथ जाधव को किया सम्मानित

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बेगलुरू से आये देश भक्त गोपीनाथ जाधव को हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने अंग वस्त्र एंव पौधा दे कर स्वागत किया।अरूण सिंह ने बताया कि देश भक्त गोपीनाथ जी ने 9अप्रेल 2019 से अभी तक करीब तीन वषों मे देश के 28 राज्य व 8 केन्द्र शासित राज्यों में करीब एक लाख 18 हजार किमी रोड़ का सफर तय कर 150 शहीदों के घर की पवित्र मिट्टी इकठा करने का अनूठा कार्य किया है। भारत की पहली देश भक्ति सडक यात्रा अद्वितीय यात्रा बन गई है।उन्होंनें कहा कि जम्मू कश्मीर में शहीदों के सम्मान के प्रतीक के रूप में “भारत का नक्शा” बनाने के लिए शहीदों के घर से पवित्र मिट्टी एकत्र की जा रही है।इस अनूठे देश भक्ति के लिए हिन्दू पीठ की ओर से गोपीनाथ जाधव को हिन्दू पीठ के सदस्यों ने भी सम्मानित किया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई।
देश भक्त गोपीनाथ ने हिन्दू पीठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सेवा निष्ठा भाव से देश की सेना कर रही है।मैं भी सेना मे जा कर देश सेवा करना चाह रहा था पर सेना मे भर्ती नही हो पाया इस लिए मैने निश्चय किया कि देश के सेना के लिए कुछ करूँ तब कुछ दोस्त के साथ यह तय किया कि शहीद सैनिकों के सम्मान व उनके बलिदान को यादगार बनाने के लिए उनके घर की पवित्र भूमि से मिट्टी इकठा कर जम्मू कश्मीर में बन रहे शहीद स्मारक मे उस मिट्टी से भारत का नक्शा बनाने का आग्रह सेना एंव सरकार से करूँ।इस यात्रा में थलसेना,जलसेना एवं वायुसेना के शहीद जवानों शहीद जवानों के घर से पवित्र मिट्टी इकठा कर रहा हूँ।इस कार्य में देश वासियों का अपार प्यार और सहयोग मिल रहा है।आज के इस कार्यक्रम में दिलजय बोस,विजय अग्रवाल,राहुल सिंह,सानू सिंह,आलोक सिंह,उज्वल,सुधीर कुमार,दीनानाथ पाठक, भीम यादब,सुशील सिंह शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *