सामाजिक संस्था अस्तित्व ने सदर अस्पताल की कार्यशैली कर उठाया सवाल

Spread the love

जमशेदपुर: अस्तित्व की एक टीम द्वारा आज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन श्री साहिर पाल को मांग पत्र सौंपते हुए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया और कैंटीन के सचालक पर अभी तक कार्यवाही नही होने पर एतराज जताते हुए उसकी निविदा को रद्द करने की मांग की गई।जिसमे कैंटीन संचालक पर कार्यवाही करने के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की जाय।जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना घटे।यदि संचालक पर कार्यवाही नही होती है तो संस्था उपायुक्त महोदया और स्वास्थ्य मंत्री जी के पास भी अपनी मांगों को रखेगी।डॉक्टर और मरीजों का खाना स्वच्छ और स्वास्थ्य वर्धक होना चाहिए।साथ ही उसी कैंटीन का खाना वहां नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले और छात्रावास स्टूडेंट भी खाते है जहां अक्सर कीड़ा और पत्थर खाने में पाया जाता है जिसकी शिकायत अस्पताल के उपाधीक्षक से कई बार किया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और समस्या जस की तस है।अतः अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा गया।अस्तित्व की संचालिका श्रीमती मीरा तिवारी की अध्यक्षता में अस्तित्व के सदस्य और बागबेड़ा पंचायत के उपमुखिया सुनील गुप्ता,स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश सचिव अनामिका सरकार,बैजयंती पाल इत्यादि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *