सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):– दिनांक 12 नवंबर 2022 को सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के ऊपर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी तथा एएनएम ने भाग लिया। जिला नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, पूर्वी सिंहभूम डॉ मृत्युंजय धावरिया ने सभी प्रतिभागियों को तंबाकू जनित बीमारियों एवं उसके दुष्परिणाम तथा उससे बचने एवं समाज को सुरक्षित रखने के लिए नसीहत दिए। मुख्य प्रशिक्षक डॉ दीपक कुमार गिरी ने तंबाकू उपयोग के उपरांत शरीर में होने वाले मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों की जानकारी विस्तृत रूप में प्रदान दिए। मौसमी चटर्जी के द्वारा तंबाकू के विभिन्न धाराओं की जानकारी दिए ।वही कुंदन कुमार के द्वारा तंबाकू सेवन करने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय उपयोगकर्ता को मुख्यधारा में लौटाने एवं teen Ager के बच्चे को सामाजिक गतिविधियां में लाने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *