

नीमडीह (संवाददाता ):-नीमडीह प्रखंड के अंतर्गत लाकड़ी पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला कि ओर से विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पीएलवी शुभंकर महतो ने नालसा द्वारा चलाएं जा रही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना ,2015 के तहत ग्रामीणों को असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया , लाभ आदि की जानकारी दी ।
इसके अतिरिक्त पीएलवी ने अंतर्राज्यिक प्रवासी श्रमिक (नियोजन तथा सेवा परिस्थितियों का विनियमन) अधिनियम, 1979 के तहत प्रवासी श्रमिकों के अधिकार के बारे मे जानकारी देते हुए कहा मजदूरी का नियमित भुगतान , पुरुष और महिला को समान वेतन , कार्य स्थल पर अच्छी सुविधाएं , कार्य के दौरान रहने का व्यवस्था , मुक्त चिकित्सीय सुविधाएँ , सुरक्षात्मक कपड़ो , आदि कि अधिकार देती हैं । इस अवसर पर सुलचना महतो , बासुमति महतो , मंगला महतो , उपस्थित हुए ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)