

जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्रवने बंगोई नाला में मंगलवार सुबह एक 10 वर्षीय किशोर का शव तैरता पाया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर बोड़ाम पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक ने गर्म कपड़े पहने हुए है और उसकी उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष है. शव देखकर प्रतीत होता है कि शव 2 से 3 दिन पुराना है. हालांकि, पानी में रहने के दौरान मछलियों ने चेहरे को कुतर दिया है जिस कारण उसकी पहचाना नही हो पाई है. पुलिस आस पास के गांव में बच्चे के बारे में जानकारी ले रही है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बच्चे नाले में बने पुल के पास अमरूद तोड़ने गए थे. इसी दौरान बच्चों ने देखा की एक शव पानी में तैर रहा है उन्होंने तत्काल इसकी सूचना व्यस्कों को दी. फिलहाल पुलिस बच्चे की पहचान में जुट गई है.


Reporter @ News Bharat 20