

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के गेट नंबर पांच के पास डंपर ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हजारीबाग निवासी 40 वर्षीय शेखलाल साहू के रूप में की गई. शेखलाल बस स्टेंड में कूली का काम करता था. सहकर्मियों ने बताया कि वे लोग शेखलाल के साथ खाना खाने जा रहे थे तभी भुईयांडीह की तरफ जा रहे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. डंपर का अगला चक्का उसपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20