जमशेदपुर: दिल्ली के एन डी एम सी हॉल में 26 दिसंबर को हो रहे राष्ट्रीय कार्यकारणी , अटल सम्मान समारोह जिनमे देश भर के 25 चयनित विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो को अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 750 कन्याओं के खाते में सुकन्या योजना के तहत अंतरिम पांच पांच हजार रुपए कुल मिलाकर 40 लाख रुपए संगठन द्वारा डाले जाएंगे. इस कार्यकर्म में शामिल होने हेतु सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की एवम उपस्थित रहने की बाते कही.
श्री तिवारी ने बताया कि रघुबर दास ने सहमति प्रदान कर दी है साथ ही कार्यकर्म में कई केंद्रीय मंत्री,सांसद ,विधायक भी शामिल रहेंगे. रघुबर दास ने संस्था द्वारा चल रहे कार्यों के बारे में जाना साथ झारखंड में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में करने की बाते कही. श्री तिवारी ने पूर्व मुख्य्मंत्री रघुबर दास को पुस्तिका ,एवम संगठन का मोमेंटो अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया संगठन के मनोज श्रीवास्तव उनके साथ रहे.