बहरागोड़ा के आयुष चिकित्सालय के समीप दो दिवसीय आयुष मेला का हुआ शुभारंभ

Spread the love

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बहरागोड़ा के आयुष चिकित्सालय के समीप शनिवार से दो दिवसीय आयुष मेला का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन के माध्यम से किया। शिविर का विधिवत शुभारंभ प्रमुख  सुषमा सोरेन मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ आलोक चंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू, 20 सुत्री अधयक्ष्य  असित मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला आयुष पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष से बहुत तरीके के फायदे होते हैं इस आयुष अस्पताल में अब से प्रतिदिन डॉक्टर बैठेंगे जो भी हमारे पास संसाधन है उससे बेहतर इलाज करने का कोशिश किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि बेहतर से बेहतर सेवा आप लोगों के बीच हम दे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें। इस शिविर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं इलाज की गई। लोगों के बीच निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया इस शिविर में स्त्री रोग,सामान्य चिकित्सा,योगा,मातृत्व स्वास्थ्य, होम्योपैथी,औषधि पौधे आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर आयुष निर्देशक डॉ फजलस समी,आयुष कोऑर्डिनेटर डॉ अनुज कुमार मंडल,सुपर्णा नायक,आयुष प्रभारी डॉ रणधीर कुमार,डॉ गोपीनाथ महाली,डॉ परमजीत कुमार,डॉ राकेश पाल,डॉ प्रतिमा गोप,डॉ सत्यनारायण भगत आदि समेत सभी सीएचओ, एएनएम, आँगनवाड़ी के पर्यबेक्षक, सेविका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *