जमशेदपुर :- आज राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के 240 बच्चों ने शिक्षिका चन्दन जायसवाल और सीमा कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया वहाँ भी बच्चे वहां पर पहुंचे हुए थे उनको एक प्रकार की ट्रेनिंग दी गई उनको लाइफ में क्या करना है, इसके बारे में बताया गया। कैसे गोल सेट करना है, इसके बारे में बताया गया और आगे जो भी आपका लक्ष्य है, उसे आप कैसे प्राप्त करें इसके बारे में बताया गया। स्ट्रीम चाहे जो भी हो साइंस हो कॉमर्स हो आर्ट्स हो।। सब सब्जेक्ट करियर बनाने के वास्ते ही हैं मोटिवेशनल स्पीच दिया गया, जिसके द्वारा बच्चे बहुत इंजॉय किए और उनका उत्साहवर्धन भी हुआ और बहुत सारी नई नई जानकारियां भी उनको प्राप्त हुई। बच्चे अपने गोल पर कैसे फोकस रहें और गोल को किस तरह से प्राप्त कर सके इस पर बातें हुई बच्चों से सवाल किया गया और इसमें बच्चे बढ़-चढ़कर सवाल और जवाब दिए। बच्चों में अगर कोई कंफ्यूजन था तो उस कन्फ्यूजन को भी दूर किया गया। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम अपने आप में सर्वोत्तम था और विद्यार्थियों को सजग करने वाला था।