पुष्पा फ़िल्म बनाने वाली तेलगु प्रोडक्शन कंपनी के कई ठिकानों पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा…

Spread the love

डेस्क :- दिन सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ फिल्म बनाने वाली तेलुगु प्रोडक्शन कंपनी मैथ्री के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स अधिकारियों को शक है कि इस प्रोडक्शन कंपनी में कुछ एनआरआई लोगों ने भी निवेश किया है। इसी शक के आधार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी के तीन मालिकों यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी मोहन के आवास सहित 15 ठिकानों पर रेड डाली है जो जारी है। बता दें कि मैथ्री फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ‘पुष्पा’ समेत ‘रंगस्थलम’ और ‘श्रीमंथुडु’ जैसी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में बन चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इनकम टैक्स के अधिकारी अलग-अलग राज्यों से हैदराबाद पहुंचे थे। अधिकारी सोमवार सुबह मैथ्री फिल्म्स के ऑफिस पहुंच गए और छापेमारी शुरू कर दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। मैथ्री प्रोडक्शन ने हाल ही में चिरंजीवी, बालकृष्ण, पवन कल्याण जैसे कई एक्टर्स को भारी फीस देकर बड़े प्रोजेक्ट्स साइन कराए हैं। साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भी इसी बैनर के तले 2023 में रिलीज होने वाली है। उल्लेखनीय है कि, मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले ‘पुष्पा द राइज’ दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ‘पुष्पा’ ने पूरी दुनिया में 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ये फिल्म ओरिजिनली तेलुगु में फिल्माई गई थी और बाद में इसे हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में डब कर दिया गया था। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जून, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के प्रड्यूसर के घर ऑफिस समेत 15 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा चल रहा है। इससे हड़कंप मच गया है। दरअसल, तेलुगू फिल्म मेकिंग कंपनी मैथ्री फिल्म के निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर छापेमारी कर रही है। इस कंपनी ने पुष्पा, रंगस्थलम, श्रीमंथुडु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार आईटी टीम के अधिकारी अलग-अलग राज्यों से हैदराबाद पहुंचे थे। अधिकारी सोमवार सुबह मैथ्री फिल्म्स के ऑफिस पहुंच गए और छापेमारी शुरू कर दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। इस दौरान इसी सिलसिले में फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फिल्म के फाइनेंस की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *