

चक्रधरपुर: हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबांबो- चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बीच घाघरा घाट गांव के समीप ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई. घटना बुधवार की रात की है. घटना की सूचना गुरुवार सुबह चक्रधरपुर पुलिस को मिली. चक्रधरपुर पुलिस शव लाने के लिए जब तक घटनास्थल पहुंची तब तक शव को परिजन व गांव वाले उठाकर ले गए और शव का दाहसंस्कार कर दिया. बाद में चक्रधरपुर पुलिस घाघरा घाट गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत घाघरा घाट निवासी जितेंद्र गिलुवा(26) की बीती रात घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बाद में वह हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर आकर किसी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले ही मृतक का विवाह हुआ था.

