जमशेदपुर का अक्षय बनेगा फ्लाइंग ऑफिसर, बढ़ाया शहर का मान …

Spread the love

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के लाल अक्षय रंजन ने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर सफलता पाया है। बता दें कि अक्षय रंजन ने 8वीं तक की पढ़ाई एमएनपीएस से की जिसके बाद 12वी रांची से पूरा किया और फिर दिल्ली से एसएसबी की तैयारी की जुट गए। अक्षय बताते है कि इससे पहले भी एनडीए में लिखित परीक्षा में सफलता मिली थी लेकिन कांफ्रेंस आउट हो गए थे। सीडीएस भी एक बार क्वालीफाई कर चुके है लेकिन फाइनल सफलता नहीं मिली। AFCAT में भी इससे पहले जा चुके है लेकिन सफलता नहीं मिली। हार न मानते हुए प्रयास जारी रखा और इस वर्ष 2022 में सफलता हासिल कर लिया। अक्षय मूल रूप से बिहार के रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत धांवा गांव से है। पिता श्याम रंजन जॉब के सिलसिले में जमशेदपुर आए और फिर यही परिवार के साथ रहने लगे। मां हाउस वाइफ और पिता प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। बातचीत के दौरान अक्षय ने बताया कि देश की सेवा करने की भावना बचपन से ही रही। परिवार के लोग भी पुलिस सेवा और राष्ट्र सेवा से जुड़े है जो कि इंस्पिरेशन रहें। इस दौरान तैयारी के बारे में अक्षय ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह की गाइडेंस लिया। अभिभावक का कहना है कि वायु सेवा में फ्लाइइंग ऑफिसर के पद पर जा कर देश की सेवा करते हुए अक्षय रंजन बिहार और झारखंड के साथ पूरे देश को गौरवान्वित करेगा। रिजल्ट आने के बाद से जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *