

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत पारडीह चौक के पास रहने वाले श्रमिक एकता बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष तारक मुखर्जी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. देर रात इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी मौत हो गई. तारक राकेश सिंह की हत्या के मामले में सजायाफ्ता थे. फिलहाल तबियत खराब होने की वजह से बीते एक साल से पेरोल पर थे. बुधवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में मानगो थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10.30 बजे तारक अपने घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तारक को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात 1.30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


Reporter @ News Bharat 20