

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के पास सोनारी निवासी प्रकाश कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने लूट कर ली थी. इस मामले में करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सिदगोड़ा कान्हु भट्टा निवासी करन भुईयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करन के पास से एक देसी कट्टा और लूटा गया चांदी का चेन बरामद किया है.

जानकारी देते हुए सिटी एसपी के. विजय शंकर ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रकाश अपने साथी के साथ सबुज कल्याण संघ के पास कार खड़ी कर बैठा था तभी उनके पास एक युवक आया और पता पूछने के बहाने कार का दरवाजा खोलवाया. इसी दौरान उसने हथियार निकालकर प्रकाश से लूट कर ली. प्रकाश जब मदद के लिए चिल्लाया तब अपराधी पास ही स्कूटी लेकर खड़े दो साथियों के साथ फरार हो गया. इधर पुलिस को सूचना मिली कि प्रकाश द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का जिस तरह हुलिया बताया गया था उसी तरह के तीन युवक मिलेनियम पार्क के पास देखे गए है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनो स्कूटी पर सवार होकर भागने लगे इसी बीच करन स्कूटी से गिर गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और चांदी की चेन बरामद की गई.

Reporter @ News Bharat 20