

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया रोड नंबर 7 स्थित क्वार्टर नंबर L4/168 में चोरी हो गई. घटना की जानकारी गृह स्वामी अहमद खान को तब हुई जब वे मंगलवार शाम ओडिशा से शादी समारोह में शामिल होकर लौटे. उन्होंने पाया कि क्वार्टर के कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में रखा अलमीरा भी टूटा हुआ है. बेड में गहनों के खाली डिब्बे फेके हुए है. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. टाटा स्टील कर्मी अहमद खान ने बताया कि वे अपने परिवार संग रविवार को शादी समारोह में शामिल होने ओडिशा गए हुए थे. मंगलवार शाम 4.30 बजे जब वे वापस लौटे और क्वार्टर का मेन गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो पाया की घर में चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर पर रखे 20 हजार नकद और लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20