

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज नए साल 2023 के शुभ अवसर पर हिन्द आईटीआई के डायरेक्ट ( मानगो नगर निगम ब्रांड एंबेसडर) डॉ° ताहिर हुसैन ने नए साल के शूभ अवसर मे आज नशा मुक्त अभियान चलाया गया। डॉ° ताहिर हुसैन ने कहा नशा करने से घर उजड़ जाते है नशा करने के बच्चो के भाविश को खराब कर रहे है , गाड़ी धीरे चलाना चाहिए और नशा कर के गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। लोकल लोगो ने भी इस अभियान मे सामिल होके नशा ना करने के लिए जागरूकता दिखाई। इस रैली मे सामिल हिन्द आईटीआई के मैनेजर शादाब मिर्ज़ा ने अपील किया नशा ना करे नशा लोगो के जिंदगी खराब कर देती है ,नशा हटाओ जीवन बचाओ स्वच्छ सुन्दर पर्यावरण बनाओ, हर दिल की यह है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत । छात्र सदाब खान ,फरहान ,सरताज,परवेज,कमालुद्दीन,रवि,आर्यन,अब्दुल,शौकत,अकबर, असम,एजाजुल,रिजवानुल्लाह,अखलाक,इनायतुल्लाह, टिंकू और सभी छात्रों और लोगो ने इस रैली को मानगो आजाद नगर के मोहल्लों में जा के लोगो को नशा मुक्त होने के लिए जागरूक किया।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)