

आदित्यपुर: इन दिनों जगह-जगह पर आधार सुधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब शुक्रवार 9 जनवरी से 13 जनवरी तक पाँच दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन कर रहा है. इस कंप का आयोजन टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग केअटल स्मृति पार्क में किया जाएगा जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संरक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यहां 5 दिनों तक कैंप लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि अटल स्मृति पार्क आदित्यपुर के मध्य में है इससे यहां एसएम टाइप, कल्पनापुरी ,मांझी टोला, साल्डी बस्ती आदि जगहों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

