मानगो के शंकोसाई जयप्रकाश नगर में श्री श्री गायत्री यज्ञ एवम् कलश यात्रा का हुआ आयोजन

Spread the love

मानगो (संवाददाता ):-मानगो के शंकोसाई जयप्रकाश नगर में आयोजित श्री श्री गायत्री यज्ञ एवम् कलश यात्रा में अभय सिंह  शामिल हुए ।अभय सिंह ने यज्ञ में शामिल बहनों को संबोधित करते हुए कहा की गायत्री माता यज्ञ ये केवल पूजन ही नही बल्कि हमारे अंदर के ऊष्मा को जागृत करता है हम उसी आत्मा के कारण अपने वाह शक्ति को पहचानते हैं हमारे अंतःकरण में जब शुद्धि होती है तब हमारे संस्कार चिंतन एवं व्यवहार में कुशलता का जन्म होता है मैं काफी सुंदर हूं ।अगर हमारे आचरण सुंदर न हो तो हम मोर के पैर के कुरूप के समान हो जाते है। धर्म हमे सच्चे झूठे एवम् बुरे को समझने की शक्ति देती है। अगर हम प्रत्येक दिन ॐ भूर भुवा स्वाहा तत्सवितुर्वरेंयं भर्गो देवस्य धीमहि के मंत्र जाप करे उसी में ही हम अपने पूरे परिवार एवम समाज का कल्याण कर सकते है। कोई भी यज्ञ के पीछे केवल धार्मिक कारण ही नही बल्कि वैज्ञानिक कारण भी होते है । हमारे धर्म में संस्कार , जीवन,परिवार,समाज,विज्ञान ,संगठन,विचार,कर्म,कर्तव्य,बोध,मोक्ष समेत कुटुंब का जन्म होता है। हमे अपने हर बच्चो को गायत्री मंत्र से जरूर जोड़ना चाहिए। यज्ञ का आयोजन समाजसेवी अर्जुन शर्मा  के द्वारा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *