पुलिस व खनन विभाग का काम कर रही हैं पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा, अवैध गिट्टी लदा एक हाईवा की जब्त

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-पश्चिमी सिंहभूम जिला में खनन विभाग और पुलिस के मिलीभगत से अवैध खनन का कारोबार चरम पर है, इसका एक ताजा उदाहरण चक्रधरपुर में देखने को मिला जहां पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने गुरुवार की मध्य रात्रि में छापामारी कर अवैध रूप से गिट्टी लदा एक हाईवा को जब तक कर मामले का उद्भेदन किया है जिसके बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ. जानकारी के अनुसार बिना चालान का गुरुवार की रात चालियामा से बिना चालान का अवैध रूप से गिट्टी लेकर चक्रधरपुर आ रहा था. इस बात की गुप्त सुचना पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा को हुआ.उन्होंने मध्यरात्रि में ही बोड़दा पुल में गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे रात्रि लगभग 3:00 से 4:00 के बीच चाईबासा के और से चार हाईबा गिट्टी लेकर चक्रधरपुर आ रहा था जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो एक ही हाइवा रुका जबकि तीन हाईवा पीछे घुमा कर भागने लगे. बाद में एसडीओ ने एक हाईवा को पकड़ा और उससे कागज की मांग की तो उन्होंने चालान सहित गाड़ी का कागज नहीं दिखाया. जिसके बाद उसे जब तक जगह तब उठाना को सौंप दिया. तीन हाइवा चक्रधरपुर खरसावां रोड कियापता रोड होकर भागने लगा तो एसडीओ ने उसे भी पकड़ा बाद में गाड़ी का चाबी ली लेकिन अंधेरा होने के कारण एचडी ओमान नहीं रुकी वापस लौट के और पुलिस को बुलाई. जब तक पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक तीनों हाईवा गाड़ी का दरवाजा तोड़कर लेकर भाग गए. हालांकि इस घटना के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है इधर चक्रधरपुर थाना में पकड़े गए गिट्टी लदा हाईवा चक्रधरपुर के सुरेंद्र केडिया का बताया जा रहा है. हालांकि भागे तीनों हाईबा किसका है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पूरे मामले की जांच का बात ही पता चल पाएगा कि पकड़े गए हाईवा में अवैध गिट्टी कहां से लाया जा रहा था। हालांकि यह माइनिंग जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गिट्टी अवैध है या अवैध. पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने कहा कि टोटल 4 हाईवा था लेकिन एक हाइवा पकड़ में आया। जिसमें गिट्टी लोड था. उन्होंने गिट्टी का चालान नहीं दिखाया जिसके बाद उसे जब कर चक्रधरपुर थाना में रखा गया है। जबकि तीन हाईवा जो भाग गए है, उनकी फोटो ले लिया गया है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *