भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जमशेदपुर द्वारा साकची गोलचक्कर तथा जुबली पार्क में “लोगों को धोखा” नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 07/01/23 को भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जमशेदपुर के तत्वावधान से गीता थियेटर के कलाकार द्वारा साकची गोलचक्कर तथा जुबली पार्क में लोगों को धोखा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। गीता थियेटर के कलाकारों द्वारा पहले 3 बजे लगभग साकची गोलचक्कर आई अस्पताल के पास और दूसरा लगभग 4:30 बजे जुबली पार्क मे मंचित हुआ नाटक में एक के बाद एक दो दृश्यों को प्रस्तुत किया गया। लोगों को धोखा नामक नुक्कड़ नाटक भोग मे हास्य के साथ आईएसआई मार्क तथा होल मार्क के प्रति जागरूक दृश्य उपस्थित दर्शकों के लिए परोशा गया ।
नाटक में महिला के रूप में मनीषा, पति के रूप में दीलिप, दुकानदार के रूप में रंचन, युवा कलाकार के रूप में राहुल झा तथा प्रेमिका के रूप में सोनम साह रही वहीं नाटक के निदेशक प्रेम दीक्षित नट के रूप में तथा नटी के रूप में नाटक की लेखिका गीता दीक्षित थी।नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक परिवार दीपावाली के समय दुकानदार द्वारा छूट के लालच में आकर बीना आईएसआई मार्क देख समान ख़रीद लेते हैं और कुछ ही समय में वो खराब हो जाता है वहीं उसके पड़ोसी द्वारा 5 साल पहले खरीदा समान अब तक वैसे ही उपयोग हो रहा है तो आश्चर्य होकर महिला अपने पड़ोसी से पुछती है की कैसे तुम्हारा समान इतना चल रहा है और मेरे 06 महिने में ही खराब हो गया तो पड़ोसी कहता है कि हम लोगों जब भी समान‌ खरीदते हैं तो आईएसआई मार्क और सीएमएल नम्बर देखकर ही लेते हैं आप लोग भी लिया करो, यहीं पहले दृश्य समाप्त होता है और दुसरा शुरूआत होता जिसमें सोना जब भी ले तो होल मार्क देखकर ले की जानकारी दि जाती है ।भारतीय मानक ब्यूरो जमशेदपुर शाखा कार्यालय प्रभारी ने बताया कि आज जमशेदपुर में होने के बाद कल 8 जनवरी को रांची-हजारीबाग, 9 जनवरी को आदित्यपुर-सारईकिला,10 जनवरी को बोकारो -धनबाद में यह नाटक का मंचन होना है जो जमशेदपुर के गीता थिएटर के कलाकार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *