ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो का पुलिस अब तक नहीं लगा सकी पता, विरोध में टाटा–रांची हाईवे को किया जाम

Spread the love

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के आशियाना निवासी ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो मंगलवार दोपहर से ही रहस्यमई तरीके से गायब हो गए. उनकी कार आसनबनी में लावारिस अवस्था में मिली. इधर, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक उनके बारे में कोई भी जानकारी पुलिस ने बाद नही है. गुस्साए समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए टाटा रांची हाईवे को जाम कर दिया. समर्थकों ने बीच सड़क पर दोनो तरफ टायर जला दिया और सड़क को जाम कर दिया जिससे दोनो ओर से आवागमन बाधित हो गया. हाईवे पर दोनो ओर से वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. बता दे कि कपाली के तमोलिया स्थित आशियाना निवासी दिलीप का पैकर्स एंड मूवर्स व्यवसाय है इसके अलावा ब्रह्मानंद अस्पताल में ट्रांसपोटिंग का ठेका चलता है. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर उनकी क्षेत्र में पहचान है. राजनीतिक दल से भी वे जुड़े हुए बताए जाते हैं. वे हाइवे वेलफेयर सेफ्टी के अध्यक्ष भी हैं. उनके रहस्यमयी तरीके से गायब होने से तरह- तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. मंगलवार दोपहर में उन्होंने दोस्तों के संग खाना- पीना खाया था, उसके बाद से उनका कोई अता- पता नहीं चला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *