

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन सरायकेला खरसवाँ द्वारा इच्छापुर-ग्वालापाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। जिसमें मुख्य रुप से ललन शुक्ला, अमितेश अमर, विजय कुमार, रंगनाथ शर्मा, रजनीकांत राम, श्यामा कांत तिवारी, श्यामला महतो एवं अन्य उपस्थित थे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)