घाघरी में हुए सड़क हादसे में मौत पर विधायक दीपक बिरुवा ने जताया शोक…

Spread the love

चाईबासा: हाता मार्ग में हुए सड़क हादसे में सदर प्रखंड के घाघरी गांव के चार ग्रामीणों की असामयिक मौत पर झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने शोक जताया. शुक्रवार सुबह विधायक दीपक बिरुवा घाघरी गांव के बासासाई पहुंचे और शव को दफनाने के जेसीबी से गड्ढा खुदाई की व्यवस्था कराई साथ मृतक के परिजनों से मिलकर शोक जताया और परिवार को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार के लिए चारों मृतक परिवार के परिजनों को दस-दस हजार रूपए प्रदान किए.
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा यह काफी दुखद घटना है मृतक के परिजनों सरकारी योजना के ई-श्रम पोर्टल में निबंधन है तो दो लाख रुपए, भवन सानिध्य निर्माण या असंगठित क्षेत्र मजदूर के रूप में निबंधन होने पर एक लाख रुपए का लाभ आश्रित परिजन को मिलेगा. उक्त मामले में परिजनों को संबंधित कार्ड व कागजात खोजने को कहा. उन्होंने अंचलाधिकारी को भी फोन में बात कर शीघ्र ही कर्मचारी भेजकर विभागीय कार्रवाई कराते हुए सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि यह हादसा गाड़ी वाले की गलती से हुआ है. मृतक परिवार की तरफ से इंश्योरेंस क्लेम कोर्ट के माध्यम से कराया जाएगा. मृतक के परिजनों को उपरोक्त लाभ दिलाने की जिम्मेदारी उठायी. इस दौरान जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, पूर्व मुखिया सामू बानरा, समाजसेवी सोमाय बानरा समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *