

जमशेदपुर : जमशेदपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार मे इस्तेमाल होने वाले तीन वाहनो को सोनारी थाना क्षेत्र के परदेसी पाड़ा से जब्त किया हैं. विभाग को सुचना मिली थी की दो स्कूटी और एक कार के माध्यम से नकली शराब का कारोबार क्षेत्र मे किया जाता हैं. जब विभाग की टीम मौके पर पहँची तो इसे सही पाया. हालांकि जाँच के दौरान इन वाहनो का कोई मालिक सामने नहीं आया. आबकारी विभाग ने तीनो वाहनो को जब्त कर सोनारी थाने को सुपुर्द कर दिया हैं, सोनारी थाने के द्वारा इन वाहनो के मालिकों की खोजबीन की जाएगी, जिसके बाद आगे की न्यायिक करवाई की जाएगी.

