जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में रोड सेफ्टी सप्ताह अंतर्गत “रन फॉर रोड सेफ्टी” कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

चाईबासा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ‘रन फॉर रोड सेफ्टी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सुबह 8:00 बजे पोस्ट ऑफिस चौक से सड़क सुरक्षा के प्रति हस्ताक्षर अभियान के साथ कि गयी। सर्वप्रथम संयुक्त रूप से जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करके की गई। तत्पश्चात पोस्ट ऑफिस चौक से एसोसिएशन ग्राउंड तक रन फॉर रोड सेफ्टी के लिए सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ने दौड़ते हुए लोगो को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया।

रन फॉर सेफ्टी का समापन एसोसिएशन ग्राउंड में सभा के साथ किया गया सभा को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा की जब भी समाज मे संकट आई है, समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर एकजुटता दिखाइए है। आज रन फॉर रोड सेफ्टी में भी पूरे चाईबासा के लोगों ने एकजुटता दिखाई है। निश्चित तौर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता जन- जन तक पहुंचेगी और आने वाले दिनों में इसका व्यापक असर दुर्घटना के आंकड़ों में देखा जाएगा साथ ही उनके द्वारा दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान तथा दुर्घटना पीड़ित परिवार के लिए सरकारी मुआवजे के बारे में भी जानकारी दिया गया। जो लोग दुर्घटना में पीड़ित लोगों का मदद करते है। उनको लेकर सरकार का जो प्रावधान है नागरिक प्रोत्साहन योजना के तहत उससे भी आमजनमानस को अवगत कराया गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को जागरूक करते रहा गया है, तथा सड़क सुरक्षा और मोटर व्हीकल एक्ट के सुचारू क्रियान्वयन के लिए भी लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा जिले में काम लगातार किया जा रहा है। उनके द्वारा आम जनमानस से प्रशासन के सड़क सुरक्षा के कार्यों में आगे आकर मदद करने हेतु भी अपील किया गया।

आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी के० के० राजहंस, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, यातायात प्रभारी राजेश टुडू , राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य सोनाराम देवगम, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता, नितेश राठौर, वकील खान, निरज संदवार, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा सहित अन्य गणमान्य सदस्य और जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *