सोनारी स्थित दुमुहानी घाट के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के सोनारी स्थित दुमुहानी घाट के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कर रहे है. इसे लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता और टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. घाट के समतलीकरण के लिए मशीनें भी लगा दी गई है. इससे पूर्व सफाई का कार्य भी किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा आरती मंडप की निगरानी स्वयं मंत्री कर रहे है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुरवासियो के सुविधा के लिए इस तट पर विभिन्न जन योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी. इसके तहत आरती मंडप घाट, छठ घाट, बैठने के लिए बेंच, टहलने के लिए वॉक पथ, पौधरोपण, स्नानघर, मुंडन मंडप, शौचालय, विधुत व्यवस्था, शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही हवन कुंड, कचड़ा निष्पादन एरिया, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, पुजारियों और पुरोहितों के लिए कक्ष समेत विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता, कैप्टेन धनंजय मिश्रा, स्वर्णरेखा योजना के रविकांत चौधरी, सुजीत पाण्डेय, जेएनएसी के पदाधिकारी, ओम प्रकाश सिंह, गुड्डू गुप्ता,संजय ठाकुर, बिलाल गुफरानी, सुनील गुप्ता, अशोक चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *