

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया व बरसोल क्षेत्र में बढ़ते ठंड से बचाव के लिए संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी द्वारा करीब 500 जरूरतमंद बूढ़े बुजुर्गों के बीच कंबल बितरण किया गया. डॉक्टर संजय गिरी ने कहा पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. कहा कि बरसोल क्षेत्र के मानुसमुड़िया, धानघोरी व चाकुलिया क्षेत्र के गोदराशोल,कालीयाम,हातीबाड़ी, सलबानी, तेतुलिया,कालाझोरीया आदि गांव के सेंकडों सबर लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. कहा की सेवा ही धर्म है.बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम इस क्षेत्र में जारी रहेगा. मौके पर जिला परिषद फुलमनी मुर्मू, मुखिया दासो हेंब्रम,राम मुर्मु, उप मुखिया शिबू हेंब्रम ग्राम प्रधान कुनु,हेंब्रम,सुभम भोल, विश्वजीत राणा, सनातन सोरेन,पिंटू पातर, त्रिलोचन राणा,शंकर राणा,मिराज सोरेन, समेत सेंकडों की संख्या में कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)