जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट कंपनी परिसर में एक हादसे में ट्रक चालक रमेश की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने उसे टिनप्लेट अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रमेश हरियाणा राज्य के छज्जर का रहने वाला था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. सूचना पाकर परिजन भी हरियाणा से शहर के लिए रवाना हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 9.30 बजे रमेश ट्रक के किनारे खड़ा था. इसी बीच ट्रक अचानक से लुढ़कने लगी. रमेश कंपनी के दीवार और ट्रक के बीच दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस परिजन का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Reporter @ News Bharat 20