सरायकेला खरसावां: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयन्ति पर आज उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा आवसीय परिसर मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तैलिय पर माल्यार्पण कर नमन किया गया । इस मौके पर जिले के अन्य पदाधिकारियों ने भी नेताजी के तालिया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। माल्यार्पण के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस में देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति और आजादी के लिए समर्पण की भावना थी। उन्होंने कहा की देश के युवा पीढ़ी को नेता जी के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन मे करते हुए आगे बढाना चाहिये। नेता जी के संघर्ष एवं बलिदान को यूं ही नहीं भुलाया जा सकता है। देश की आजादी में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
Reporter @ News Bharat 20